Latest News

नवी मुंबई : रविवार को नवी मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग को 164 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट मिली. जिसमें से 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 141 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में पहली बार एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 23 लोग पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी मरीजों को वाशी स्थित मनपा की कोरोना अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

मनपा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 23 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इनमें सबसे ज्यादा लोग बेलापुर के हैं. जहां पर कोरोना पॉजिटिव के 9 पाए गए हैं. जबकि नेरूल व तुर्वे में 4-4 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह वाशी, कोपरखैरने व घनसोली में 2-2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक कोरोना के संदेहास्पद 1959 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें से 131 लोगों की पॉजिटिव व 1327 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है. वहीं 495 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. मनपा के जिन 33 क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं,  उन सभी क्षेत्रों को कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement