नवी मुंबई : कोरोना के 11 नए मरीज मिले, पॉजिटिव की संख्या 80 के पार
नवी मुंबई : मनपा के स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को 47 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट मिली. जिसमें से 11 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. जबकि इसमें से 36 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले मिलने से अब नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 85 हो गई है.
मनपा के स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1377 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई है. जिसमें से 85 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 936 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 356 लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है.
मनपा के साथ विभाग के मुताबिक वाशी स्थित मनपा की कोरोना अस्पताल के आइसोलेशन व विशेष वार्ड में 33 लोग भर्ती हैं. जिसमें से 2 लोग मनपा क्षेत्र के बाहर के हैं. वहीं अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की दोबारा जांच कराई गई है. जिसमें से 23 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
मनपा के क्षेत्र में विगत 10 दिनों के दौरान कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे मनपा के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. गौरतलब है कि 12 अप्रैल तक मनपा क्षेत्र में सिर्फ 39 लोग ही कोरोना के पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद से इसकी संख्या बढ़ने लगी है.
13 अप्रैल को यह संख्या 50 हुई. 14 अप्रैल को बढ़कर 51 हो गई. 15 अप्रैल को 52 हुई. 16 अप्रैल को 54 हो गई. 17 अप्रैल को 59 हो गई. 18 अप्रैल को 60 हुई. 19 अप्रैल को 66 हो गई. 20 अप्रैल को यह बढ़कर 69 तक पहुंच गई. वहीं 21 अप्रैल को 74 हुई. अब इसकी संख्या बढ़कर 85 तक पहुंच गई है.