पालघर : आरोपियों के नाम बताने पर सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर में चोरी के संदेह में 16 अप्रैल को दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस घटना से अब राजनीती भी गरमाई है। वहीं इस मामले में यहां की भाजपा सरपंच चित्रा चौधरी को सभी आरोपियों के नाम बताने के लिए जान से मरने की धमकी मिली है।
सरपंच चित्रा चौधरी ने कहा कि, गांव की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मेरे घर पर आकर सभी गिरफ्तार आरोपियों को छुड़ाने को कहा। ऐसा नहीं करने पर मेरा घर तोड़कर बेटे के साथ सभी को जान मार देंगे ऐसी धमकी दी। धमकी मिलने के बाद सरपंच ने उनके और उनके परिवार के लोगों की जान को खतरा होने से पुलिस प्रोटेक्शन की मांग पुलिस से की है। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से प्रोटेक्शन नहीं दिया है।
सरपंच ने बताया कि, डहाणू तालुका के गडचिंचल गांव में साधुओं और उस ड्राइवर की कार वन विभाग ने रोकी थी। इसके बाद धीरे-धीरे भीड इकठ्ठा होने लगी। लोगों की भीड़ ने बच्चों की किडनी निकालने आने के संदेह में तीनों को पीटना शुरू कर दिया। सरपंच ने यह भी बताया कि, जब उन्होंने लोगों से पुलिस को आने देने और कानून को हाथ में न लेने को कहा तो लोग उनपर ही भड़क गए थे।