मुंबई : परप्रांतीय मजदूरों के लिए चले ट्रेन, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की मांग
मुंबई : बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास पिछले सप्ताह मजदूरों की उमड़ी भीड़ को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है.बांद्रा की पुनरावृत्ति को टालने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने गांव जाने के इच्छुक परप्रांतीय मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग केंद्र सरकार से की है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि दूसरे राज्यों के जो मजदूर महाराष्ट्र में फंसे हैं उनके रहने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गयी है.लगभग 6 लाख मजदूरों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है.इसके बावजूद कुछ लोग गांव जाने की तैयारी में हैं.जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को विशेष ट्रेन चलाने बाबत निर्णय लेना जरुरी है. अतिरिक्त केंद्रीय सचिव मनोज जोशी की अध्यक्षता में पांच लोगों की केंद्रीय टीम महाराष्ट्र में आयी हुई है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे संवाद किया.इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, मुख्य सचिव अजोय मेहता, केंद्रीय टीम के सदस्य, मुंबई मनपा आयुक्त प्रवीण परदेशी एवं मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि परप्रांतीयों की ही तरह राज्य के नागरिक भी अलग-अलग जिलों में फंसे हैं. उनके लिए भी यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा.परप्रांतीय नागरिकों के घर जाते समय शुरु से लेकर आखिर तक अर्थात घर पहुंचने तक उनकी देख रेख करने,वहां पर क्वारंटाइन करने की व्यवस्था एवं वायरस का संक्रमण रोकने आदि पर विचार कर केंद्र सरकार को तुरंत निर्णय लेने की जरुरत है.