मुंबई : बिगड़ रही धारावी की हालत
मुंबई : मुंबई की झोपडपट्टियों में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. वर्ली, प्रभादेवी के बाद धारावी बीएमसी के लिए सिरदर्द बनते जा रहा है. रविवार को धारावी में कोरोना के 20 नये मरीज मिलने से मरीजों की संख्या 138 हो गई है.धारावी में 34 से अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. धारावी ही नहीं, वर्सोवा कोली गांव में 14 कोरोना संक्रमित मिलने से पूरे गांव को सील कर क्वारंटाइन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. मानखुर्द, गोवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
माहिम के न्यू पुलिस कालोनी में एक पुलिस कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इमारत को सील कर दिया गया है. माहिम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है. मुंबई में रविवार को भी कोरोना के 135 नये मरीज मिले हैं. कोरोना के 303 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई थी जिसमें से 135 पॉजिटिव पाए गए. दिन भर में 6 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या 6413, पॉजिटिव मरीज 2798, कुल मौत 131और आज 29 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए. अब तक कुल 310 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.