Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संकट को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और इसके संक्रमण को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने एआईसीसी की तरफ से आयोजित जीत डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में देशभर के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. 

थोरात ने कहा कि कोरोना वायरस की आहट मिलते ही हमारी सरकार ने एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया था. हम लोगों ने बजट सत्र को समय से पहले समाप्त कर इस वायरस के खिलाफ अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी थी. थोरात ने विश्वास जताया है कि राज्य सरकार इस  संकट से उबरने में जरुर कामयाब होगी.     थोरात ने कहा कि बांद्रा के मजदूरों का किसी भी  धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां पर कई मजदूर एक ही रुम में रहते हैं. इस वजह से भी मुश्किलें आ रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मजदूरों को समझा-बुझाकर समस्या का समाधान निकाल लिया गया है.    

पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. चव्हाण ने कहा कि इस लड़ाई में आम लोगों के साथ सभी का सहयोग जरुरी है. उन्होंने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार में शामिल सभी दल एक टीम वर्क के साथ काम कर रहे हैं. चव्हाण ने भी केंद्र सरकार से सीएसआर फंड के लिए सीएम रिलीफ फंड को भी मान्य करने की मांग की है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement