Latest News

देना बैंक की  जोगेश्वरी वेस्ट की शाखा जो अभी बैंक ऑफ बरोड़ा हो चुकी है मैनेजर को पूछा गया के आपके ब्रांच की सारे फोन लाइने क्यों बंद है तो उन्होंने कहा मुझे अभी मालूम पड़ा है जबकि यह काफी दिनों से बंद है लोग परेशान हैं बैंक के कस्टमर फोन करते हैं बेकरी में बंद हो जाता है लॉगडॉन में बाहर निकलना लोगों को पुलिस की मार खाना पसंद नहीं है इस वजह से अगर फोन पर बात करके कुछ चीजें मालूम हो सकती है मगर  देना बैंक की शाखा का फोन बंद है  एक रिंग बचकर ही बंद हो जाता है बैंक में लगभग 2 फोन है एक मैनेजर के केबिन में होता है और एक ऑफिसर के पास होता है यह फोन काम नहीं कर रहे हैं बैंक मैनेजर ने ना तो कंप्लेंट की है एमटीएनएल में और ना ही उन्होंने इस बात का दुख जताया कि फोन बंद इतना मालूम है कि फोन बंद है अभी फोन बंद है मैं क्या करूं इस तरीके की गैर जिम्मेदाराना बातें करके मैनेजर  चुप हो गए मगर वहां के कर्मचारी मैनेजर को इस तरह चुप होते देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा सब के सब चिल्लाने लगे आप कौन होते हैं आपको क्या करना है बताइए गरीब जनता बैंक में पैसे लेने के लिए अगर परेशान है आ नहीं सकती है  तो क्या फोन पर बात भी नहीं कर सकती है और यह कर्मचारी फोन बंद करके अगर बैठेंगे तो वह बेचारे कस्टमर्स कहां जाएंगे एनी लॉकडॉन तोड़कर तो बैंक ही पहुंचेंगे अगस्त फोन करके बात खत्म हो सकती है तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है और संक्रमण फैलने का सवाल ही नहीं होता हैKik

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement