देना बैंक की जोगेश्वरी वेस्ट शाखा के दोनों फोन बंद लॉगडॉन के चलते ग्राहकों को परेशान करने का आरोप
देना बैंक की जोगेश्वरी वेस्ट की शाखा जो अभी बैंक ऑफ बरोड़ा हो चुकी है मैनेजर को पूछा गया के आपके ब्रांच की सारे फोन लाइने क्यों बंद है तो उन्होंने कहा मुझे अभी मालूम पड़ा है जबकि यह काफी दिनों से बंद है लोग परेशान हैं बैंक के कस्टमर फोन करते हैं बेकरी में बंद हो जाता है लॉगडॉन में बाहर निकलना लोगों को पुलिस की मार खाना पसंद नहीं है इस वजह से अगर फोन पर बात करके कुछ चीजें मालूम हो सकती है मगर देना बैंक की शाखा का फोन बंद है एक रिंग बचकर ही बंद हो जाता है बैंक में लगभग 2 फोन है एक मैनेजर के केबिन में होता है और एक ऑफिसर के पास होता है यह फोन काम नहीं कर रहे हैं बैंक मैनेजर ने ना तो कंप्लेंट की है एमटीएनएल में और ना ही उन्होंने इस बात का दुख जताया कि फोन बंद इतना मालूम है कि फोन बंद है अभी फोन बंद है मैं क्या करूं इस तरीके की गैर जिम्मेदाराना बातें करके मैनेजर चुप हो गए मगर वहां के कर्मचारी मैनेजर को इस तरह चुप होते देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा सब के सब चिल्लाने लगे आप कौन होते हैं आपको क्या करना है बताइए गरीब जनता बैंक में पैसे लेने के लिए अगर परेशान है आ नहीं सकती है तो क्या फोन पर बात भी नहीं कर सकती है और यह कर्मचारी फोन बंद करके अगर बैठेंगे तो वह बेचारे कस्टमर्स कहां जाएंगे एनी लॉकडॉन तोड़कर तो बैंक ही पहुंचेंगे अगस्त फोन करके बात खत्म हो सकती है तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है और संक्रमण फैलने का सवाल ही नहीं होता हैKik