Latest News

संकट के इस दौर में बैंक तरह-तरह से लोगों की वित्तीय मदद करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा भी अब आगे आया है। कोरोना में ग्राहकों की मदद करने के लिए देश के कई सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए लोन स्कीम पेश की है। इस स्कीम के तहत आपको बैंक की ओर से बेहद सस्ते में लोन मिल जाएगा। बैंक ने इस लोन को बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19 के नाम से देशभर में लॉन्च किया है।


बैंक ने जारी किया बयान- बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस लोन का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के लिए लिक्विडिटी की दिक्कत के मामले में उन्हें राहत देना है। इस स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है।सकते हैं. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल लोन ग्राहक हैं तो आप इस योजना का लाभ 30 सितंबर 2020 तक आराम से उठा सकते 

ये ग्राहक ले सकते हैं लोन- BoB की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की इस सुविधा का लाभ वह ग्राहक ले सकते हैं, जिन्होंने होम लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन कभी जीवनकाल मे लिया हुआ है. इसके साथ ही उनका क्रेडिट स्कोर कम से कम 650 या फिर इससे ज्यादा हो। बैंक ने ग्राहकों को लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने के लिए इस स्कीम को लांच की है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement