Latest News

नागपुर : कोराना को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है. लेकिन फिलहाल आरेंज सिटी में पाजिटिव लोगों की चेन टूटती नजर आ रही है. इसके लेकर डाक्टरों ने भी राहत की सांस ली है, फिर समूचा यंत्रणा सतर्क और सजग है. मेयो की प्रयोगशाला में नमूनों की जांच का दबाव बढ़ने का ही नतीजा है कि अब भी मेडिकल और मेयो में करीब 50 मरीज रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

गुरुवार को मेडिकल में 2 नये संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया. इनमें दोनों ही महिलाओं का समावेश है, जबकि अन्य वार्डों में भर्ती 2 मरीजों में लक्षण दिखाई देने के बाद उनके भी नमूने लिये गये हैं. मेडिकल में नये और पुराने मिलाकर कुल 5 मरीज वार्ड 28 में भर्ती हैं, जबकि अब तक 7 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं वार्ड 49 में एक मरीज को भर्ती किया गया है. इसी तरह मेयो में भी करीब 43 मरीजों को भर्ती किया गया है. सभी को अपनी-अपनी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. रिपोर्ट आने के बाद भी इन सभी मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह के साथ ही होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

इस बीच मेयो में सभी पाजिटिव मरीजों की हालत में सुधार आ रहा है. डाक्टरों ने बताया कि सभी मरीज फिलहाल खतरे से बाहर है. नियमित रुप से औषधोचार के साथ ही भोजन और नाश्ता भी दिया जा रहा है. 1-2 दिन बाद सभी पाजिटिव मरीजों के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. पश्चात 14वें दिन अंतिम बार नमूने लिए जाएंगे. सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वस्थ माना जाएगा. मेडिकल में भर्ती पाजिटिव मरीजों की हालत भी स्थिर बनी हुई है. वरिष्ठ डाक्टरों सहित निवासी डाक्टरों की टीम लगी हुई है. हालांकि डाक्टरों को मिलने वाली सुविधा का अभाव है, इसके बाद भी बेहतरीन सेवा दी जा रही है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement