Latest News

बुलढाना : जिले में मंगलवार को हुई तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि होने से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है. जिससे विधायक संजय गायकवाड़ ने मोताला तहसील अंतर्गत आनेवाले नुकसान ग्रस्त गावों का दौरा कर, किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया. जिसके बाद मोताला तहसील कार्यालय में मंडल अधिकारी, तलाठी तथा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर क्षतिग्रस्त किसानों के बांधों पर जाकर फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करने के आदेश दिए. 17 मार्च की रात मोताला तहसील के डिडोला, महाल पिंपरी, तालखेड़, तलणी, माकोडी, जहागीरपुर, शेलगांव बाजार, सावरगांव, धामणगांव देशमुख, वरुड जनुना, आडविहीर सहित कई गांवों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है.

इन गांवों में पहुंचकर विधायक संजय गायकवाड़ ने क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया. हाथ में आयी फसल हाथ से जाने के कारण किसानों की अवस्था काफी दयनीय हुयी है. इसी के चलते इस कठिन समय में सरकार की ओर से अधिक से अधिक मदद किसानों को देने के बारे में उन्होंने आश्वासित किया. इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने की बात भी उन्होंने कही है. नुकसानग्रस्त फसलों का जायजा लेते समय उनके साथ तहसीलदार वी.एस. कुमरे, नायब तहसीलदार सानप, नायब तहसीलदार चव्हाण, शिवसेना उप जिला प्रमुख भोजराज पाटिल, तहसील  प्रमुख रामदास चौथनकर, स्वीय सहायक ज्ञानेश्वर वाघ, अनूप श्रीवास्तव, वश्विंभर लांजुलकर, प्रकाश पांडे, काशिनाथ पाटिल, सुखदेव शिंबरे, कुवरसिंग परमार, राजू डोसे, प्रशांत नाफडे, श्रीकृष्ण लांडे, विजू खराटे, नीलकंठ नारखेडे, नीलेश बडे, उत्तम राजपूत, शंकर धुंदे, बालु नारोटे,  ज्ञानेश्वर शेलके, अनिल हिरोले आदि उपस्थित थे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement