मई तक नाले होंगे चकाचक
ठाणे : आगामी मॉनसून के दौरान जल-जमाव व अन्य परेशानियों का सामना ठाणेकरों को न करना पड़े इसलिए मनपा प्रशासन ने अभी से सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में महापौर नरेश म्हस्के ने शुक्रवार को अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए ५ मई तक सभी प्रभागों में स्थित नाला सफाई को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही नाला सफाई के लिए जरूरी निविदा प्रक्रिया को १५ अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य संबंधित विभाग को दिया है।
इस दौरान महापौर ने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ठाणे शहर के सभी प्रभाग में नालों की सफाई की जाती है लेकिन इसके लिए प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करने में देरी होती है, जिसके कारण नाला सफाई करने में देरी होती थी और इसका सामना आम नागरिकों को करना पड़ता था। इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखकर सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए, जिनमें नाला सफाई के लिए सभी प्रभाग समिति के पास से १५ मार्च तक संबंधित फाइल को घन कचरा विभाग के पास पेश करने और १५ अप्रैल तक निविदा प्रक्रिया पूरा करने जैसे निर्णय का समावेश है। महापौर के कार्यालय में हुई इस बैठक में उप महापौर पल्लवी कदम, अतिरिक्त आयुक्त समीर उन्हाले, उपायुक्त अशोक वुरपल्ले, नगर अभियंता रविंद्र खडताले, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी मनेष वाघीरकर, अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, उपनगर अभियंता रामकृष्ण कोल्हे, घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के शंकर पाटोले सहित सभी प्रभाग समितियों के कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे।