Latest News

मुंबई :हैंडशेक यानी हाथ मिलाना अंग्रेजी अभिवादन का प्रतीक है। मगर बुरा हो कोरोना का, जिसने अंग्रेजों को इतना डरा दिया है कि अब वे हाथ मिलाने से डरने लगे हैं। आगामी ७ मार्च से इंग्लैंड का श्रीलंका टूर शुरू हो रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे।

इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है। रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे। हाल में दक्षिण अप्रâीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था। रूट ने कहा, ‘दक्षिण अप्रâीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को पैâलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है।’ रूट ने कहा, ‘हम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे और हम नियमित तौर पर हाथ धोएंगे तथा हम मिले जीवाणु रोधी वाइप्स और जेल से सतहों को साफ करेंगे।’


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement