Latest News

नवी मुंबई : मनपा की महासभा में बुधवार को एनसीपी नगरसेविका सपना गावड़े ने महापौर जयवंत सुतार पर विकास प्रस्तावों की मंजूरी में पक्षपात का आरोप लगाया. मामला नेरुल सेक्टर 40 और 42 के दो उद्यानों के विकास से जुड़ा है. नगरसेविका गावड़े ने कहा कि महापौर ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके एक प्रस्ताव को मंजूर नहीं होने दिया जबकि भाजपा नगरसेवक के प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी मिल गयी. सपना गावड़े ने कहा कि जयवंत सुतार विकास कार्यों में भी राजनीति कर रहे हैं.

बताना जरूरी है कि अप्रैल में होने वाले मनपा चुनाव की दृष्टि से महासभा में लंबित विकास प्रस्तावों को मंजूरी मिलना जरूरी है. यही वजह है कि प्रस्ताव रद्द होने पर महाविकास आघाड़ी के नगरसेवक महापौर पर टूट पड़े. हालांकि खुद मेयर जयवंत सुतार ने कहा कि उन्होंने जो भी निर्णय लिया नियमों के अनुसार लिया. उस पर पक्षपात का आरोप लगाना गलत है. फिलहाल जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है,  सत्ताधारियों और विरोधियों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. जाहिर है विकास के नाम पर जीत कर आए नगरसेवकों को फिर चुनाव में उतरना है. जिनके वार्डों में विकास नहीं हुआ है उनको जनता को जवाब देना पड़ेगा.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement