हथियारबंद लुटेरों ने किसान के डाका डाला, कैश और जेवर समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति लूटी
सहरसा में दस से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर में डाका डाला। हथियार का भय दिखाते हुए करीब दस लाख रुपये से अधिक की नगदी और जेवरात लूट लिए। वारदात बसनही थाना क्षेत्र के मोकामा गांव में सोमवार की देर रात की है। मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर बसनही थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है। पीड़ित किसान अमित कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की देर रात 11 बजे रिश्तेदार के यहां से भोज खाकर दरवाजे पर सो रहे थे। घर की महिलाएं जब भोज खाकर लौटी तो कमरे की बिजली गुल देखकर मुझे जगाया। जैसे कमरे पास पहुंचे देखा दो हथियारबंद बदमाश खड़े थे। बदमाशों ने मुझे देखकर हथियार का भय दिखाते कमरे में लगे ताले की चाबी मांगी। उसके बाद कमरे को खोलकर करीब दस से आधिक बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट मचाना शुरू कर दिया।
किसान के दावे के मुताबिक ढाई लाख रुपये नगदी और करीब आठ लाख रुपये के गहने लूटकर लुटेरे अपने साथ लेते गए। पीड़ित किसान के मुताबिक लुटेरे खाद्य सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात भी साथ ले गए। डकैती की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस करीब दो बजे रात पहुंची। काशनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि छानबीन कराई जा रही है। छानबीन के बाद ही घटना के संबंध में कुछ बता पाएंगे।