श्रद्धा आर्या संग हिना परमार ने किया टॉवल डांस, Video वायरल
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या इन दिनों फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. दरअसल, श्रद्धा इन दिनों हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं. इस हॉलीडे ट्रिप से टीवी एक्ट्रेस हिना परमार के साथ उनका टॉवल डांस चर्चा में बना हुआ है. दोनों एक्ट्रेसेज का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्रद्धा और हिना बेहद खुश भी नजर आ रही हैं.
वीडियो में श्रद्धा और हिना बाथरोब पहने डांस करते देखी जा सकती हैं. उन्होंने दिव्या कुमार खोसला के पॉपुलर गाने याद पिया की आने लगी पर ठुमके लगाए हैं. उनका यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- 'जब हॉलीडे पर दो लड़कियां मिलती हैं तो वे असल में ये करती हैं. इतना मजा...' दोनों के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स ने कमेंट किया है. गाने की ओरिजीनल एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने भी उनके वीडियो को क्यूट बताया है. वहीं फैंस ने भी उनके इस वीडियो को शानदार कहा है.
श्रद्धा आर्या ने पिछले दिनों नच बलिए 9 में काफी लाइमलाइट बटोरी थी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आलम मक्कड़ के साथ बतौर एक्स-कपल एंट्री ली थी. शो खत्म होने के बाद दोनों ने अलग-अलग रास्ता अपना लिया.
श्रद्धा के अभी के वर्क स्टेटस की बात करें तो वे इन दिनों कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं. इसमें डॉ. प्रीता के रोल में श्रद्धा को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो के बाद से श्रद्धा की पॉपुलैरिटी पहले से काफी बढ़ गई है.