Latest News

मुंबई : संपत्ति कर वसूली में पिछड़ने के बाद बीएमसी ने बकाया रकम की वसूली के लिए संपत्ति जब्ती की कार्रवाई तेज कर दी है. बीएमसी ने अचल संपत्ति के साथ अब चल संपत्तियों की जब्ती करने का निर्णय किया है. चालू वित्तीय वर्ष में बीएमसी 5 हजार 500 करोड़ रुपए संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन फरवरी के अंतिम सप्ताह तक 3 हजार 154 करोड़ रुपया ही वसूल सकी है. संपत्ति कर की बहुत कम वसूली होने से बीएमसी के होश उड़े हुए हैं. कर वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीएमसी अचल संपत्ति के साथ चल संपत्तियों की जब्ती भी शुरु कर दी है. संपत्ति कर बकाया वसूलने के लिए बीएमसी मोटर सायकिल, कार, घर का फर्नीचर, टीवी, फ्रीज आदि वस्तुओं को जब्त करेगी. विलेपार्ले में एक कंपनी के पास संपत्ति कर बकाया मामले में बीएमसी ने मंगलवार को दो हेलीकॉप्टर जब्त किया है.

बीएमसी ने संपत्ति कर बकाया रखने वाले नागरिकों से कहा है कि यदि वे संपत्ति कर की जब्ती से बचना चाहते हैं तो जल्द बकाया करों का भुगतान कर दें. हालांकि बीएमसी ने महिलाओं के गहने जैसी वस्तुओं को जब्ती से अलग रखा है. वैश्विक मंदी के असर से बीएमसी भी अछूती नहीं है. आर्थिक वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए बीएमसी ने 5 हजार 400 करोड़ रुपए संपत्तिकर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. इन वर्षों में बीएमसी ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया था, लेकिन वर्ष 2019-20 में बीएमसी निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ गई. लक्ष्य वसूली में बीएमसी के पिछड़ने का एक कारण यह भी है कि राज्य सरकार ने 500 वर्गफुट तक के घरों को संपत्ति कर माफ करने का निर्णय किया है. इसके निर्णय में राज्य सरकार की तरफ से की गई देरी का असर भी वसूली पर पड़ा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement