भिवंडी मनपा के टैक्स विभाग की लापरवही उजागर
भिवंडी : भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत बकाया टैक्स वसूली को लेकर मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर सख्त हो गए हैं. मनपा प्रभारी उपायुक्त कर मूल्यांकन,निर्धारण वंदना गुल्वे के कुशल मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त सुनील भालेराव टैक्स वसूली पथक टीम के साथ प्रॉपर्टी धारकों से बकाया टैक्स वसूली किए जाने में जुटे है.मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 4 अंतर्गत क्षेत्र चौथानी कंपाउंड में 30 वर्षों से 40 कारखाना मालिकों द्वारा टैक्स विभाग द्वारा कर मूल्यांकन नहीं कराए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है.
जिससे मनपा को प्रतिवर्ष लाखों रुपए का राजस्व नुकसान होना बताया जाता है. मनपा आयुक्त आष्टीकर के आदेश पर सहायक आयुक्त भालेराव ने सभी 40 कारखानों में सील ठोक दिया है.बकाया टैक्स वसूली को लेकर जारी मनपा प्रशासन की कड़क कार्रवाई से टैक्स बकाएदारों में हडकंप मचा हुआ है.मनपा आयुक्त ने टैक्स वसूली कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों से बकायेदारों द्वारा बकाया टैक्स से नहीं चुकाए जाने पर प्रॉपर्टी जप्ती का कड़ा आदेश दिया है.या है.