Latest News

नवी मुंबई : विकास के नाम पर भारी भरकम बजट बनाने वाली नवी मुंबई महानगर पालिका अब अपने ही हाई बजट के जाल में उलझती दिख रही है. युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद सिंह बंटी ने मनपा आयुक्त ए.बी.मिसाल को निवेदन देकर नवी मुंबई महानगर पालिका के बजट खर्च का खुलासा करने को कहा है. चिट्ठी के मुताबिक एनएमएमसी ने बीते वर्ष 2019-20 के लिए कुल 3455.64 करोड़ का प्रस्तावित बजट पेश किया था. खर्च के लिए 3454.73 करोड़ का प्रावधान दिखाया था. यूथ कांग्रेस प्रवक्ता की मानें तो विकास का ढिंढोरा पीटने वाली महानगर पालिका अपना साल भर का बजट उपयोग करने में पूरी तरह फेल रही है.ऐसे में आनंद सिंह बंटी ने कहा कि टैक्स के नाम पर अपनी खून पसीने की कमाई जमा कराने वाली नवी मुंबई की जनता को बजट और विकास की पूरी जानकारी मिलनी चाहिए साथ ही बजट में उल्लिखित आय व्यय का खुलासा होना चाहिए.

गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 में भी नवी मुंबई महानगर पालिका ने 2990 करोड़ का बजट पेश किया था. तमाम घोषणाएं की गयी थीं.राज्य और केन्द्र सरकार के अनुदानों के साथ ही तमाम इनकम स्रोत उल्लिखित किए गए और उन पैसों के दम पर बड़े बड़े विकास के उपक्रमों की जानकारी दी गयी थी लेकिन हकीकत में पूरे वर्ष भर में मात्र 800 करोड़ का बजट उपयोग किया गया था. यानी तकरीबन 2100करोड़ का बजट सिर्फ दिखावा था. पुर्व मनपा आयुक्त शिवसेना उपनेता विजय नाहटा ने इसे प्रशासन और सत्ताधारियों का निकम्मापन करार दिया था. तो सवाल ये है कि क्या एनएमएमसी इस बार भी अपने प्रस्तावित बजट और उसके यूटिलाईजेशन को लेकर फेल हो गयी है. यदि ऐसा है तो इस हवाई बजट से विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement