हिंदू मुस्लिम की राजनीति करके भी बीजेपी दिल्ली में नहीं जीत पाई। केजरीवाल मुख्यमंत्री बन सकते हैं
दिल्ली विधानसभा के 70 सदस्यों का चुनाव करने के लिए 8 फरवरी 2020 को दिल्ली में विधान सभा चुनाव हुए। मतदाताओं का मतदान 62.59% दर्ज किया गया, जिसमें दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव से 4.88% की गिरावट देखी गई, लेकिन यह दिल्ली में 2019 के भारतीय आम चुनाव से 2% अधिक है।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे भारत देश की निगाहें दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर थी। दिल्ली में 8 फरवरी को शांतिपूर्ण मतदान हो चुका है और ईवीएम में सभी नेताओं की किस्मत बंद हो चुकी है। लेकिन इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प रहा जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने 22 साल के वनवास को खत्म करने की कोशिश की वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं यह देखना 11 फरवरी को होगा जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे।लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में एग्जिट पोल के कुछ सर्वे बताने वाले हैं जिसमें दावा किया गया है कि फिर से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है और वह फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं।