बच्चों को बंधक बना चर्चा में आए सुभाष और रूबी का दो बार हुआ पोस्टमॉर्टम, सामने आया ये सच
फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में शनिवार को सुभाष व उसकी पत्नी के शवों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया था। इसकी वीडियो व फोटोग्राफी नहीं कराई गई थी। रात में जब एसपी को जानकारी हुई तो उन्होंने डीएम से वार्ता की। डीएम के आदेश पर पैनल से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ रात तीन बजे दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने रविवार की दोपहर पांचाल घाट पर दोनों को अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को सीएमओ डा. चंद्रशेखर के आदेश पर सुभाष व रूबी के शवों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया था। आदेश में वीडियो व फोटोग्राफी का जिक्र नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट एसपी के पास भेजी गई। एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने जानकारी की तो वीडियो व फोटोग्राफी नहीं कराने का पता चला। इस तरह की लापरवाही पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की और डीएम मानवेंद्र सिंह को अवगत कराया। डीएम ने वीडियो व फोटोग्राफी के साथ पुन: पोस्टमार्टम के आदेश दिए। डीएम ने इसको लेकर सीएमओ की क्लास भी लगाई। रात में तीन बजे फिर से दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया और वीडियो व फोटोग्राफी कराई गई। इस बार भी सुभाष की मौत एक गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव होने से बताई गई है। वहीं रूबी की मौत सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार से आई चोट से होने का उल्लेेख किया गया है। रविवार सुबह दोनों के शवों को पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया। पुलिस ने किसी परिजन व रिश्तेदार के न आने पर पांचाल घाट पर दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। वहां पर भी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई।