26 जनवरी से रात भर खुले रहेंगे फूड स्टॉल मॉल मार्केट( महाराष्ट्र सरकार का निर्णय)
महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने अपनी नई नीति के अनुसार मुंबई के कई इलाकों में रात भर फूड ज्वाइंट सहित, मॉल, रेस्टोरेंट्स, कैफे रात भर खोलने का निर्णय लिया है. 26 जनवरी की रात से यह शुरुआत की जाएगी. हालांकि प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत 25 जनवरी की रात से ही हो गई. पहले दौर में आए हुए लोग उत्साही रहे और महाराष्ट्र सरकार की इस नीति को लेकर रोजगार और दूसरे नए विकल्प की संभावना के प्रति आशान्वित हैं.
पहले दौर में मुंबई के वर्ली इलाके के अटरिया मॉल, फिनिक्स मिल कंपाउंड, गोरेगांव ओबेरॉय मॉल के अलावा सभी मिल कम्पाउन्ड और शॉपिंग मॉल को 24 घंटे खोलने की अनुमति है. प्रायोगिक तौर पर शुरू किए गए वर्ली अट्रिया मॉल में 25 जनवरी की रात को ही मुंबई को रात में देखने वालों की भीड़ जुटी.हालांकि ये इतना भी आसान नहीं है. कई नियमों का भी पालन करना होगा. परिसर पूरी तरह से दरवाजे और चारदीवारी के साथ होने चाहिए. किसी भी परिसर में सुबह 1: 30 बजे के बाद से अल्कोहल नहीं परोसी जाएगी. फूड ट्रक लगाए जाने की अनुमति रात के 11:00 बजे से लेकर सुबह के 6:00 बजे तक ही रहेगी.
किसी भी लोकेशन पर 5 फुड ट्रक से ज्यादा नहीं होंगे. 2 फुड ट्रकों के बीच की दूरी 5 मीटर तक होगी. फूड ट्रक और उसके आसपास की सफाई की जिम्मेदारी मालिक की ही होगी. 6:15 तक इलाके से फूड ट्रक हटाए जाने होंगे.
हालांकि इसकी आलोचना भी राजनीतिक दलों के जरिए भरपूर की जा रही है. बीजेपी की तरफ से इस बाबत कानून और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि रात भर जागती और सड़कों पर भागती हुई मुंबई, पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन सकती है. लेकिन शुरुआत के उत्साह की कहानी कुछ और ही है. उम्मीद है कि ये एक बेहतर माहौल की शुरुआत हो.