Latest News

मुंबई, बोरीवली पश्चिम के न्यू लिंक रोड पर बने गणपत पाटिल नगर की गली नंबर ४ में रहने वाले ७० वर्षीय वृद्ध को वजन माप करने वाले बटखरा से मारकर घायल कर दिया गया। घटना केबाद आरोपी फरार हो गया। इस बारेे में मिली जानकारी के मुताबिक १४ जनवरी को दो बजे बोरीवली पश्चिम के न्यू लिंक रोड पर बने गणपत पाटिल नगर की गली नंबर ४ में रहने वाले ७० वर्षीय वृद्ध मोहन कुसेस्सवर झा के घर के बाहर आरोपी नशा कर रहा था जिसका इस वृद्ध ने विरोध किया और आरोपी को वहां से जाने के लिये कहा जिसके बाद वाद विवाद हुआ । आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुये वृद्ध पर एक किलो के लोहे के बटखरा से हमला किया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है। एमएचबी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement