मुंबई : बैंकों के आस पास जालसाज, खाता धारक हो रहे शिकार, एक गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई के विभिन्न बैंकों के आस पास धोखाधड़ी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं, जो खाता धारकों को अपना शिकार बना रहे हैं. सोमवार को सायन के गुरूकृपा होटल में काम करने वाले सुंदर केशव पंडित जालसाजों के शिकार हो गए. आरोपियों ने एसबीआई के सायन शाखा में उनसे 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. पुलिस ने इस मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका साथी फरार है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है.
सायन के गृरूकृपा होटल में सुंदर केशव पंडित काम करते हैं. उन्हें अपने गांव 2 लाख रुपए भेजना था. सोमवार को वह एसबीआई के सायन शाखा में 2 लाख रुपए गांव भेजने के लिए गए. उनका एसबीआई में खाता नहीं था. पंडित को 2 लोग मिले. दोनों ने एसबीआई की सायन शाखा में अकाउंट खुलवाने और बैंक अकाउंट से पैसे भेज देने का दावा किया. वह उनके झांसे में आ गया. जालसाजों ने पंडित से 5 हजार रुपए खाता खुलवाने के लिए मांगा. वह उन्हें 2 लाख रुपए में से 5 हजार रुपए देने लगे. इसी दौरान आरोपियों ने पैसे रूमाल में लपेट कर हाथ की सफाई कर दी.
पंडित के रूमाल में कागज लपेट कर दे दिए औैर वहां से फरार हो गए. पंडित ने कुछ समय बाद जब रूमाल खोला, तो देखा कि नोट की जगह कागज का बंडल बांधा गया था. पंडित ने सायन पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत की. पुलिस ने ट्रैप लगा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान राजेश चंद्रिका माहतो (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो पता चला कि उसने गोवंडी एवं डॉकयार्ड रोड में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की थी. उसका साथी अभी भी फरार है.