Latest News

ठाणे : ठाणे पुलिस ने 20 वर्ष पहले अपना घर द्वार छोड़कर भागे युवक को खोज निकाला और उसे उसके परिवार से मिलवाया. यह तब हुआ जब ठाणे पुलिस एक हत्या के आरोपी की खोज कर रही थी. ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 1 कलवा में 3 दिनों पहले हत्या मामले के आरोपी की तलाश करते हुए मुंबई स्थित माहिम दरगाह परिसर में गई थी, लेकिन हत्यारा पुलिस के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस को एक बार फिर आरोपी बांद्रा स्थित उड़ानपुल के नीचे होने की जानकारी मिली थी. आरोपी की तलाश में पुलिस उडानपुल के नीचे पहुंची, तो पुलिस को एक भिखारी नजर आया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम मोहम्मद अहमद उर्फ दिल्ली (33) है. वह उत्तर प्रदेश के जनता नगर का रहनेवाला है. उसने यह भी बताया कि 20 वर्ष पहले वह अपना घर-द्वार छोड़कर मुंबई भाग आया था. उक्त जानकारी मिलते ही ठाणे क्राइम ब्रांच-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने उससे सवाल किया कि क्या तुम घर जाना चाहते हो? तो उसने तुरंत हाँ में उत्तर दिया.

मिली जानकारी के बाद ठाणे क्राइम ब्रांच-1 ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया. संपर्क के बाद ठाणे पुलिस को ज्ञात हुआ कि दिल्ली सच बोल रहा है, जिसके बाद ठाणे पुलिस ने दिल्ली को उसके परिवार से मिलवाया. ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट एक के सहायक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे ने बताया कि दिल्ली पिछले 20 वर्षों से मुंबई की सड़कों पर भीख मांग रहा था. उसे उसके परिवार से मिलवाते ही दिल्ली के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement