Latest News

मुंबई: मुंबई के डोंगरी इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दाऊद का जन्मदिन मनाने के आरोप में हिरासत में लिए गए लोगों से मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. बता दें कि दाऊद के गुर्गों ने बकायदा केक काटकर और मोमबत्ती जलाकर डॉन का जन्मदिन मनाया था. इसके बाद सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. जिसे शेरा चिकना नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया था. फेसबुक पर शेयर पोस्ट पर लिखा था 'हैप्पी बर्थडे बॉस'. मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले की क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने शेरा चिकना समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि डॉन की बर्थडे पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ. इस मामले में क्राइम ब्रांच पूछताछ और जांच कर रही है. दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन 26 दिसंबर को होता है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई दाऊद के जन्मदिन की तस्वीरों पर हाईकोर्ट के वकील अजय श्रीवास्तव ने कहा था कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. श्रीवास्तव ने इस मामले में मुंबई पुलिस से मामले की जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि एक आतंकी का बर्डथे मनाए जाने से देश में गलत संदेश जाता है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement