Latest News

नागपुर. इतवारी परिसर के टांगा स्टैंड चौक पर अचानक खोदाई काम के दौरान लोगों में हडबडी मच गई. सिवर लाइन के खुदाई के दौरान मजदूरों को चौक के समिप ही अग्रेजों के जमाने का नाला दिखाई दिया. स्थानीय बुजूर्गों का मानना है की वे इस परिसर में 70 वर्षों से रह रहे है लेकिन उन्हें कभी भी यह नाला नहीं देखा इससे यह साफ होता है कि यह नाला 70 वर्षों से भी पुराना है. इस छोटे से नाले के आस पास बड़े-बड़े पत्थर लगे हुए है जो की ऐतिहासीक इमारतों में देखे जाते है. ऐतिहासीक नाला दिखाई देने से परिसर के नागरिकों में हड़कंप मच गया. हर कोई वहां आकर नाले के अंदर देखने लगा. नाले की ठीक पास पानी की पाइप लाइन होने के कारण कुछ समय के लिए खोदाई काम को रोक दिया गया. प्रभाग क्रमांक 19 की नगरसेविका विद्या राजेश कनोरे और सरला कमलेश नायक ने बताया कि इस परिसर की सिवेज लाइन 50 वर्ष पुरानी है. इस कारण कई स्थानों से सिवेज लाइन जमीन में धस चुकी है. इसके चलते वर्षो से गटर लाइन चोक होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए परिसर में नई सिवेज लाइन डालने का कार्य  जारी है. इसके लिए नाली डालने के लिए सड़क किनारे खोदाई का काम शुरू है.

खोदाई का काम जेसीबी से किया जा रहा है. इस दौरान चौक के ओर बढते ही खोदाई करते हुए बड़े-बड़े पुरने जामने के पत्थर निकलने लगे. थोड़ा ओैर गहरा खोदने के बाद वहां अग्रेजों के जमाने का नाला होने का पता चला. वहीं इस मार्ग से एक बड़ी पानी की पाइप लाइन होने के कारण ओसीडब्यू के अधिकारी को बुलाकर पाइप लाइन लिकेज तो नहीं इसकी जांच करने के लिए खोदाई काम रोका गया. चौक पर ही नाले की खोदाई काम जारी होने से घंटों तक यातायात बाधित रही. वहीं काम रोकने के बाद शहीद चौक, गांधी चौक और अन्य मार्गों का ट्राफिक टांगा स्टैंट चौक पर जमा हो गया. काफी मशक्कत के बाद वाहन चालक ट्राफिक जाम से निकल पाए. लंबा जाम लगने के बाद भी  चौक पर एक भी ट्राफिक सीपाही तैनात नहीं रहा. इससे घंटों तक वाहन चालक ट्राफिक जाम में रहे. केवल मुख्य मार्ग ही नहीं बल्कि परिसर की संकरी गलियों में भी वाहनों की लाइन लग गई.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement