घाटकोपर के बिल्डिंग में लगी आग, दो मृत
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साकीनाका उपनगर के घाटकोपार इलाके में लगी आग पर फ़िल्हाल् काबू पा लिया गया है। इस अग्निकांड में 30 से 35 दुकानें खाक हो गयी है। वहीँ इस घटना में तीन लोग लापता होने की खबर थी लेकिन प्राप्त समाचारों के अनुसार इनमे से एक महिला और पुरुष का शव प्राप्त बरामद हो गया है। वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और आग पर भी अब काबू पा लिया गया है।
विदित हो कि इसके पहले भी मुंबई के घाटकोपर इलाके में 17 दिसंबर को एक 12 मंजिला इमारत में आग लग गई थी। बाद में दमकलकर्मियों ने इमारत से 15 महिलाओं सहित 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। ख़बरों के अनुसार यह आग इमारत के पांचवें मंंजिल पर लगी थी। वहीं मुंबई के व्यस्त बाजारों में से एक भिंडी बाजार में भी 1 नवंबर की सुबह भीषण आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार, यह आग इलाके में मौजूद इस्माइल बिल्डिंग की एक दुकान में लगी थी। वहाँ से यह आग तेजी से फैली और आसपास के इलाके को भी अपने चपेट में ले लिया था। इस आग से इमारत के पास ही खड़ी दो कारें और दस मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आकर खाक हो गईं थी।