Latest News

मुंबई " पांच साल सत्ता में रहने पर किसानों की कर्ज माफी को नियमों शर्तों में अटकाए रखने और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मांग की तुलना में कम मदद देने वाली बीजेपी ने सत्ता जाते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से किसानों के लिए 42 हजार करोड़ रुपये का पैकेज घोषित करने की मांग कर डाली है। बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने यह मांग की है।

सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंबता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में उद्धव ठाकरे ने फैसला लिया है उनकी सरकार किसानों को खुश करने में कोई कमी नहीं रखेगी और दो दिन के भीतर फैसला लेगी। मुख्यमंत्री उद्ध‌व ठाकरे ने राज्य के अफसरों को किसानों के नुकसान, अब तक केंद्र से मिली सहायता, किसानों की वितरित की गई सहायता राशि आदि बातों पर संपूर्ण रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, ताकि किसानों के हक में सही फैसला लिया जा सके।

हालांकि, शुक्रवार को पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि सत्ता में आने से पहले उद्धव ठाकरे ने नाशिक में और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नागपुर में किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपये और फलोत्पादक किसानों के लिए एक लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मदद देने की मांग की थी। अब राज्य में दोनों दलों की सरकार है, इसलिए उन्हें किसानों से किया गया वादा तत्काल निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में बेमौसम बारिश से 70 लाख हेक्टेयर सोयाबीन,कपास और मक्का की फसल का नुकसान हुआ है। वहीं 24.4 लाख हेक्टेयर फल बागों को नुकसान पहुंचा है। इस हिसाब से किसानों को 17 हजार 500 करोड़ रुपये और फल बाग के लिए 24 हजार 400 करोड़ रुपये की मदद तत्काल मिलनी चाहिए।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement