Latest News

कोलकाता : कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 को ईडन गाडर्न्स से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि मोबाइल ऐप के जरिए ये सभी आरोपी सट्टा लगा रहे थे. इन सट्टेबाजों के दो सहयोगियों को कोलकाता के दक्षिणी इलाके सदर स्ट्रीट से पकड़ा गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. कोलकाता पुलिस ने संभू दयाल, मुकेश गेरे और चेतन शर्मा को एंडी राउडी सेक्शन के तहत गिरफ्तार किया है. ईडन गार्डन्स के जी-1 ब्लॉक से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि स्टेडियम में ही मौजूद दर्शकों में से ही कुछ लोग लाइव सट्टेबाजी कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ईडन गार्डन्स के एफ-1 ब्लॉक और जी-1 ब्लॉक पर नजर बनाए हुए थे. जैसे ही पुलिसकर्मियों का शक पुख्ता हुआ, गैलरी से तीन सट्टेबाजों को धर दबोचा. जैसे ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, इसी बीच पुलिस अधिकारियों ने अभिषेक सुवल्का और अयूब अली को एक होटल से गिरफ्तार किया . दोनों एक होटल से सट्टेबाजी ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक सट्टेबाजों से 1,40,000 रुपये, 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप होटल से बरामद किया गया है. पुलिस ने बरामद सामग्री जब्त कर ली है. पुलिस अब जांच कर रही है कि इस रैकेट के तार अन्य लोगों से भी जुड़े थे या नहीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पश्चिम बंगाल गैंबलिंग एक्ट और आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement