Latest News

मुंबई : महाराष्‍ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के गठबंधन के सरकार बनाने की सूरत साफ होने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के 30 साल पुराने रिश्‍ते के खत्‍म होने का स्‍पष्‍ट संकेत दिया है। अब तक एनडीए में बने रहने की बात करने वाले शिवसेना प्रवक्‍ता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि कभी-कभी कुछ रिश्‍तों से बाहर आना ही अच्‍छा होता है। राउत का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब उद्धव और आदित्य ठाकरे ने बुधवार देर रात शरद पवार से काफी देर तक बातचीत की है। पवार के आवास पर यह मीटिंग हुई और बैठक में संजय राउत और अजीत पवार भी मौजूद थे। चर्चा है कि शिवसेना जल्‍द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। 

राउत ने कहा, 'कभी-कभी कुछ र‍िश्‍तों से बाहर आना ही अच्‍छा होता है। अहंकार के लिए नहीं...स्‍वाभिमान के लिए।' अभी बुधवार को संजय राउत ने राज्यसभा में अपनी सीट बदले जाने पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया था। राउत ने सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि यह शिवसेना को आहत करने के लिए किया गया है। उन्‍होंने कहा कि अभी शिवसेना ने एनडीए से अलग होने का ऐलान नहीं किया है। शिवसेना सांसद ने राज्यसभा के सभापति को लिखी चिट्ठी में कहा, 'जानकर हैरान हूं कि राज्यसभा में मेरी सीट बदलकर तीसरी से पांचवीं कतार में कर दी गई है। किसी ने यह फैसला जानबूझकर शिवसेना की संवेदना को चोट पहुंचाने और हमारी आवाज दबाने के लिए किया है।' राउत ने पत्र में कहा कि अभी शिवसेना के एनडीए से अलग होने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में यह फैसला समझ से परे है। उन्होंने इस कदम को राज्यसभा की गरिमा पर प्रहार बताया। 

खबर है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी 22 और 23 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में होनेवाले एक कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली जाने वाले हैं। वह 24 नवंबर को मुंबई लौटेंगे। तभी तीनों पार्टियों के नेता उनके पास सरकार गठन का दावा पेश करने राजभवन जाएंगे। उसके बाद राज्यपाल राष्ट्रपति को इस बारे में सूचित करेंगे। राष्ट्रपति राज्यपाल का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजेंगे। उसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने पर फैसला होगा और राज्यपाल नए गठबंधन के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे। शिवसेना शनिवार तक महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की योजना बना रही है। पार्टी को कांग्रेस और NCP की ओर से ऐसे संकेत मिले हैं कि उसे शुक्रवार शाम तक दोनों पार्टियों से समर्थन की चिट्ठी मिल सकती है। शिवसेना नेताओं का दावा है कि NCP चीफ शरद पवार ने उनसे कहा है कि कांग्रेस शुक्रवार शाम तक शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार के लिए शपथ पत्र दे देगी।

इससे पहले गुरुवार देर रात को उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्‍य ठाकरे ने मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र की नई सरकार में सीएम बनेंगे और गठबंधन का नेतृत्‍व करेंगे। इस गठबंधन का नाम अभी 'महा विकास अघाडी' दिया गया है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि उद्धव 5 साल तक सीएम बने रहेंगे या 30 महीने बाद वह सीएम पद एनसीपी को सौंप देंगे। उधर, शिवसेना ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह चाहती है कि उद्धव ठाकरे पूरे 5 साल तक सीएम बने रहें।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement