Latest News

दिल्ली की बवाना थाना पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करीब 20 हजार किलो नकली जीरा बरामद करने के साथ नकली जीरा फैक्ट्री के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से नकली जीरा बनाने का करीब 8 हजार किलो सामान भी बरामद किया है।

       नकली जीरा बनाने के लिए खास किस्म की घास, स्टोन पाउडर, और खास सीरे का इस्तेमाल कर नकली जीरा बना रहे थे। इस नकली जीरे को बनाने के लिए ज्यादातर रॉ मटेरियल राजस्थान से लाया जाता था और उससे नकली माल तैयार कर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में बेचते थे।पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नकली जीरा बनाने का काम कमीशन पर करते थे। एक किलो जीरा बनाने के लिए दो रुपये मिलते थे। इस नकली जीरे को 20 रुपये किलो की हिसाब से बाजार के बेचते थे, जबकि बाजार में असली जीरे की कीमत करीब चार सौ रुपये किलो है। देखने में नकली जीरा बिल्कुल असली के जैसा लगता है। एक नजर में इसमें अंतर करना संभव नहीं है। पुलिस अब दिल्ली के नकली जीरे के थोक और फुटकर व्यपारियों की तलाश कर रही है

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement