इंस्टाग्राम फोटो में मूर्ति की तरह नजर आ रही हैं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज शेयर कर फैन्स को अपने अलग-अलग अंदाज से सरप्राइज देती रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने जो फोटो शेयर किया है वैसा अवतार उनके फैन्स ने पहले कभी नहीं देखा होगा। इंस्टाग्राम पर अनन्या ने जो फोटो शेयर किया है उसमें वह बेहद हटकर लेकिन खूबसूरत ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं। उनका लुक किसी रोमन गॉडेस की तरह लग रहा है, जिसके साथ उनके एक्सप्रेशन भी परफेक्ट मैच कर रहे हैं। मार्बल आर्ट पीस पर खड़ी अनन्या के इस फोटो को एक झलक में देखा जाए तो लगेगा जैसे कोई मूर्ति खड़ी है। इस तस्वीर का इफेक्ट, टोन और उसके साथ अनन्या की ड्रेस ऐंड लुक उन्हें मॉर्बल की मूर्ति जैसा ही लुक दे रहे हैं। फैन्स भी उनकी इस तस्वीर को देख अनन्या की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस अदाकारा के लिए 'स्टनिंग', 'गॉरजस', 'ब्यूटीफुल' जैसे कॉमेंट्स किए हैं। अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस मूवी को 6 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।