सस्ते में बेच रहा था गोल्ड पुलिस ने दबोचा
मुंबई : दहिसर क्राइम ब्रांच ने दीपक सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो गोल्ड का भाव मार्केट में कम बताकर जूलरों को ठगता था। सीनियर इंस्पेक्टर सागर शिवलकर ने एनबीटी को बताया कि गिरफ्तार आरोपी चेंबूर का रहने वाला है। इस केस में उसका एक साथी वॉन्टेड है। दीपक की गिरफ्तारी दहिसर के एक सुनार की शिकायत पर हुई। यह सुनार झवेरी बाजार से जूलरों से गोल्ड लेता है। फिर आभूषण बनाकर उन्हें देता है। दिवाली से पहले वहीं पर दो लोग उससे मिले। उन्होंने उससे कहा कि वे उसे 30 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर गोल्ड बेच सकते हैं, यदि वह उनसे 2 किलो सोना ले। सुनार ने उनसे कहा कि उसके पास फिलहाल रकम नहीं है। वह दिवाली के बाद इस बारे में सोचेगा।
5 नवंबर को उसके पास फिर दीपक का फोन आया कि यदि वह आज उससे गोल्ड लेगा, तो उससे दस ग्राम के 20 हजार रुपये के हिसाब से पेमेंट लेगा। उसने कहा कि यह स्कीम सिर्फ एक दिन के लिए ही है। इस पर सुनार को शक हुआ कि कहीं वह चोरी के गोल्ड तो नहीं बेच रहा। उसने दहिसर क्राइम ब्रांच में संपर्क किया। इसी के बाद लगाए गए ट्रैप में दीपक गिरफ्तार हुआ। पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ नकली गोल्ड बेचने के दस से ज्यादा केस अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं।