Latest News

उधमपुर। जमीन रजिस्ट्री का अधिकार राजस्व विभाग को दिए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने सोमवार को भी हड़ताल को जारी रखा। अदालती कार्य से काफी संख्या में लोग जिला अदालत पहुंचे और हड़ताल की सूचना मिलने के बाद निराश होकर वापस लौट गए। वकीलों का कहना है कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन करते रहेंगे।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद देश के सभी नियम और कानून 31 अक्तूबर से जम्मू कश्मीर में भी लागू होने लगे हैं। नियम के मुताबिक जमीन की रजिस्ट्री का राजस्व विभाग के पास होता है। जम्मू कश्मीर में पहले यह अधिकार वकीलों के पास था और 31 अक्तूबर से इसको राजस्व विभाग को सौंप दिया गया है। बार एसोसिएशन पूरे राज्य में इसका विरोध कर रही है और पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर हड़ताल भी शुरू कर दी है। सोमवार को भी उधमपुर बार एसोसिएशन ने हड़ताल को जारी रख विरोध प्रकट किया। बार एसोसिएशन के प्रधान जेडी सलाथिया ने कहा कि सभी वकील अपना काम सही तरह से कर रहे थे। इस अधिकार को वकीलों से छीनना पूरी तरह से गलत है और सभी मांग करते हैं कि जमीन की रजिस्ट्री करवाने का अधिकार वापस वकीलों को सौंपा जाए। जब तक मांग को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा।

वकीलों की हड़ताल दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण लोगों की परेशानियों बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी काफी संख्या में लोग जिला अदालत पहुंचे थे, लेकिन वकीलों के काम न करने के कारण निराश हो गए। कुछ देर तक तो लोगों ने जिला अदालत में समय गुजार कर इंतजार किया, लेकिन जब किसी वकील ने काम नहीं किया तो मजबूर व परेशान होकर वापस लौट गए।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement