Latest News

नालासोपारा: नालासोपारा पुलिस ने एक ऐसे महाठग पर मामला दर्ज किया है, जिसने 103 महिलाओं से 41 लाख रुपये की ठगी की है। ठग ने पीड़ित महिलाओं को बड़ी महिला उद्योगपतियों की रैली में शामिल करने की बात कहकर 15 लाख रुपये दिलाने का झांसा दिया था। सीनियर पीआई वसंत लब्दे ने बताया कि शीतल देव यशवंत गौरव निवासी हेमा रविन्द्र परब उर्फ नीलिमा अजित जाधव (43) ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में उसकी एक परिचित जया महेश गुप्ता ने मुकरम मोहम्मद अली अंसारी से मुलाकात कराई थी, जिसने एक स्कीम बताई थी। अंसारी ने महिलाओं से पहले 20-20 हजार रुपये लिए, फिर 15-15 हजार। इस तरह उसने 103 महिलाओं को ठगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement