Latest News

मुंबई - सोमवार को विधानसभा चुनाव के मतदान को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस व ठाणे पुलिस ने कमर कस ली है। मतदान के दौरान चल रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुंबई पुलिस ड्रोन उड़ानेवाली है। मुंबई पुलिस ने मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए कुल ४० हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति की गई हैं जबकि ठाणे पुलिस ने कुल १२ हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की है।
बता दें कि सोमवार को विधानसभा चुनाव के मतदान किए जाएंगे। मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की धांधली न हो इसलिए मुंबई पुलिस ने भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। मुंबई के ३६ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल १,५३७ पोलिंग स्टेशन व ९,८९४ पोलिंग बूथ का निर्माण किया गया है, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर रखेगी जबकि ६९ मतदान केंद्रों को संवेदनशील बताया गया है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का कार्य करेगी।
ठाणे जिला प्रशासन और ठाणे ग्रामीण व ठाणे शहरी पुलिस ने मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया है। पुलिस सूत्रों और जिला प्रशासन अधिकारियों का कहना है कि ठाणे जिले में मतदान शांतिपूर्वक होनेवाला है।
१२ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की धांधली न हो इसलिए ठाणे शहरी पुलिस व ग्रामीण पुलिस द्वारा कुल १२ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है।
६३ लाख ९२ हजार ३५७ मतदाता
ठाणे जिले में महिला, पुरुष, तृतीयपंथियों को मिलाकर कुल ६३ लाख ९२ हजार ३५७ मतदाताओं का समावेश है। सभी मतदाता सोमवार को अपने हक का इस्तेमाल कर अपने चुनिंदा प्रत्याशियों को जिताएंगे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement