शहर से देहात तक छापेमारी, पकड़े गए 56 लाख के अवैध पटाखे, 12 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में भावनपुर के बाद गुरुवार को शहर से लेकर देहात तक भारी संख्या में आतिशबाजी बनाने का सामान और अवैध पटाखे पकड़े गए।
कोतवाली: सिटी मजिस्ट्रेट संजय पांडेय, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और सीएफओ अजय शर्मा ने कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार से सटे तीरगरान में बॉबी पुत्र दिलशाद के बंद पड़े मकान में अवैध रूप से पटाखे बनते पकड़े। यहां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि यह मकान पटाखे बनाने और स्टॉक करने के लिए किराए पर ले रखा था। सीओ के अनुसार यहां से करीब दस लाख के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मवाना: सीओ मवाना संजीव देशवाल और इंस्पेक्टर मवाना विनय कुमार आजाद ने पुलिस टीम के साथ गांव सठला के कई घरों में दबिश देकर अवैध रूप से रखे गए पटाखे बरामद किए। पांच लाख रुपये से ज्यादा कीमत के इन पटाखों को गेहूं की टंकियों, बिस्तरों में छिपाकर रखा गया था। इस गांव में पटाखे बनाने का काम बड़े स्तर पर होता है। कई वर्ष पहले एक घर में रखे पटाखों में आग लग गई थी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से झुलसे थे तो कई की मौत हो गई थी। सठला गांव में भी बड़े पैमाने पर पटाखे बनाए जाते हैं। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
रोहटा: गांव रोहटा में क्राइम ब्रांच की टीम ने पटाखा गोदाम से करीब 40 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए। गांव के बाहरी छोर पर एक ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में कई वर्षों से पटाखे बनाने का काम होता रहा है। पटाखे बनाने पर रोक के बावजूद फैक्टरी में प्रतिबंधित पटाखे, सुतली बम सहित कई प्रकार की आतिशबाजी बनाई जा रही थी। गोदाम के अंदर लाखों रुपये की आतिशबाजी, छोटे-बड़े सुतली बम, फुलझड़ी वगैरह फैली पड़ी थी। पुलिस टीम को देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया। फैक्टरी मालिक मौके से भाग निकला। लोगों ने बताया कि गोदाम का बाहर से ताला लगा रहता था जिससे हर किसी को अवैध पटाखा बनाने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
फलावदा: रसूलपुर गांव में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। ये पटाखा सामग्री एक लाख रुपये से ज्यादा की है। पुलिस ने एजाज और उसके भाई निसार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यहां लंबे समय से अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे।