केरल में बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री बांटने में 58 गिरफ्तार
केरल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री बांटने के मामले में 58 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की यह गिरफ्तारी केरल पुलिस के अभियान पी-हंट (पीडियोफाइल हंट) के तहत छापा मारने के दौरान हुई। खबरों के अनुसार केरल पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय समूह का भंडाफोड़ किया है जो इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की सामग्री भेज रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। बच्चों के खिलाफ यौन अपराध रोकने के लिए अभियान का नेतृत्व एडीजीपी मनोज अब्राहम कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि बच्चों के यौन शोषण और इससे जुड़ी सामग्री बांटने वाले ग्रुप में करीब पांच लाख सदस्य हैं जिसमें से 126 लोग केरल हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर उलके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर बने इन ग्रुप्स के एडमिन पाकिस्तान और कुछ यूरोपीय देशों में बैठे हैं। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में 21 स्थानों पर छापेमारी की गई है। इसी महीने के शुरू में ऐसे ही मामले में दिल्ली पुलिस ने जर्मनी की पुलिस से मदद मांगी थी जिससे कि दूर देश में बैठे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं।