विधानसभा चुनाव इसी सप्ताह से शुरू, एक लाख से ज्यादा कैश न रखें पास
मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी। पुलिसकर्मियों को इसके लिए जरूरी हिदायतें दी गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने एनबीटी को बताया कि आम स्थितियों में उनका काम कानून व्यवस्था बनाए रखने और केसों के डिटेक्शन का है लेकिन के दौरान अधिकारियों का फोकस आर्थिक गतिविधियों को मॉनिटर करने का भी रहता है। मसलन राजनीतिक रैलियों में कौन कितना पैसा ला रहा है या वहां से ले जा रहा है। इस अधिकारी के अनुसार, कई बार चुनाव आयोग के अधिकारी उन्हें इसकी टिप देते हैं और किसी छापेमारी में उनके साथ भी रहते हैं। कई बार वह अपने खबरियों के इनपुट्स से ऐक्शन लेते हैं। यदि उन्होंने रकम जब्त की, तो वह चुनाव आयोग के साथ इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय को भी इस बारे में जानकारी देते हैं।
इस अधिकारी के अनुसार, जैसे ही आचार संहिता लागू हो जाएगी, पूरे मुंबई शहर में नाकाबंदी के राउंड बढ़ा दिए जाएंगे। नाकाबंदी में लोगों की और उनके सामान की तलाशी भी होती है। यदि वह किसी के पास एक लाख रुपये से ज्यादा कैश पाएंगे, तो उससे इस नकदी का स्रोत जरूर पूछेंगे। यदि जवाब संतोषजनक रहा या लोगों ने सबूत दे दिए, तब तो कोई बात नहीं, अन्यथा मामला चुनाव आयोग और अन्य एजेंसियों के संज्ञान में डाल दिया जाएगा।