Latest News

दिल्ली : दिल्ली सरकार की ओर से डीटीसी बसों में मार्शल तैनात किए जाने के लंबे-चौड़ें दावों की धज्जियां उड़ाती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, दिल्ली के एक बस में यात्रियों को एक लड़के के चोर होने का संदेह हुआ, जिसके बाद लड़के की पिटाई की गई और उसे वस्त्रहीन कर जबर्दस्ती बस से बाहर फेंक दिया गया।
इस दौरान एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, लेकिन बस में मौजूद कोई भी व्यक्ति लड़के की मदद के लिए आगे नहीं आया। यहां तक कि बस में मौजूद डीटीसी कर्मचारी भी अधिकारियों को इस घटना की सूचना देने में असफल रहे।
ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मंगलवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में, लोग चलती बस में एक लड़के के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। लड़के ने शर्ट नहीं पहनी है और वहीं एक आदमी जबर्दस्ती उसकी पैंट उतारता है और वह लड़का ऐसा न करने की विनती करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसे बस से फेंक दिया जाता है।
बस रूट नंबर 165 में हुई घटना 
दिल्ली पुलिस को अपने वीडियो पोस्ट में टैग करते हुए, एक यात्री ने लिखा, “यह वीडियो 29 अगस्त 2019 का बस नंबर- डीएल 1पीसी 1139, रूट 165 आनंद विहार के अंदर का है। लड़के को एक भीड़ ने चोरी के शक में पीटा और उसके कपड़े जबरन उतार दिए। उसे वस्त्रहीन करने के बाद बस से बाहर फेंक दिया गया। दिल्ली पुलिस इन बर्बर लोगों के खिलाफ जरूर कार्रवाई करें।”
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम वीडियो की जांच कर रहे हैं और उस सटीक स्थान की पहचान कर रहे हैं जहां यह घटना हुई थी। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement