Latest News

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर साहो अपने अनाउंसमेंट के समय से ही काफी चर्चा में रही। फिल्म के ट्रेलर और गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज़ भी हुई, जो कि 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार की गई थी। फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को करीब 7-8 करोड़ की कमाई की है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 24 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। सोमवार तक फिल्म ने 93 करोड़ की कमाई कर ली थी। मंगलवार को 7-8 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है। हालांकि, फिल्म का जिस तरह से प्रमोशन किया गया था और जितनी भव्य यह नजर आ रही थी उन्हें देखकर अनुमान तो यही लगाया जा रहा था कि फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। कमजोर स्क्रिप्ट और फिल्मांकन की वजह से क्रिटिक्स को फिल्म बहुत पसंद नहीं आई। फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन गुजरात उड़ीसा और बिहार में अब भी अच्छा बिजनस कर रही है। 'साहो' चार भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में 8,500 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ में इस फिल्म को ऑडियंस मिलने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। सुजीत निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफस, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा जैसे कई और सितारे हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement