Latest News

हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के आरोप में सोमवार को क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने गैंगस्टर कौशल को कड़ी सुरक्षा के बीच फरीदाबाद की अदालत में पेश किया। जहां से उसे छह दिन तक के पुलिस रिमांड पर लिया है।  26 अगस्त को एसटीएफ ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गैंगस्टर कौशल को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से कौशल एसटीएफ के पास रिमांड पर था। जिसका रिमांड पूरा होने पर उसे गुरुग्राम की अदालत में पेश किया। जहां से उसे फरीदाबाद लाया गया। इसे लेकर अदालत परिसर में पहले से ही पुलिस व गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। सोमवार शाम 4 बजे कड़ी सुरक्षा में उसे जेएमआईसी विकास चौधरी की अदालत में पेश किया। करीब 40 मिनट तक अदालत में रिमांड को लेकर अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दलील दीं। विकास चौधरी हत्याकांड में गठित एसआईटी ने अदालत से सात दिन का रिमांड मांगा। सरकारी अधिवक्ता सूरज कटारिया ने अदालत से रिमांड मंजूर करने की गुहार लगाई। जबकि कौशल की ओर से पेश हुए वरिष्ठअधिवक्ता प्रदीप परमार ने रिमांड मांगने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि इससे पहले एसटीएफ रिमांड ले चुकी है तो फिर अब इसकी क्या जरूरत है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप परमार ने अदालत से मांग की कि कौशल की जान को खतरा है। कोई भी हमला कर सकता है। इसलिए पूछताछ के लिए ले जाते वक्त पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से कौशल के पैरों में बेड़ी और हाथों में हथकड़ी लगाई जाने की अदालत से मांग की। अदालत ने हथकड़ी लगाए जाने को मंजूरी दे दी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement