Latest News

ग्रेटर नोएडा :   छात्र के मोबाइल फोन को जब्त करना स्कूल टीचर को महंगा पड़ गया। स्कूल टीचर ने स्कूल में लाए मोबाइल को जब्त किया तो छात्र ने दो लोगों के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया और उनके रुपये भी लूट लिए। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज में 8वीं क्लास का एक छात्र 26 अगस्त को मोबाइल लेकर स्कूल में पहुंच गया था। स्कूल के अनुशासन को ध्यान में रखते हुए सहायक अध्यापक ब्रजपाल सिंह ने मोबाइल ले लिया और उसे स्कूल में जमा करा दिया। साथ ही अध्यापक ने छात्र से पिता को स्कूल बुलाकर लाने की बात कही थी।
29 अगस्त को छात्र गांव घंघौला निवासी धन्नू नाम के व्यक्ति को लेकर स्कूल पहुंचा था। उसने टीचर से फोन मांगा। लेकिन टीचर ने फोन सिर्फ छात्र के पिता को ही देने की बात कही। आरोप है कि धन्नू टीचर को देख लेने की धमकी देकर स्कूल से चला गया था।
आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने पर टीचर जब ऑटो से अपने घर सूरजपुर जा रहे थे तभी आरोपी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर होंडा कंपनी के पास वाहन रुकवाकर टीचर का अपहरण कर लिया और टाटा एस टैंपो में डाल लिया था। आरोपी अपहरण के बाद टीचर को सुनसान जगह में ले गए और टीचर के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने के बाद 13 हजार रुपये लूट लिए थे। आसपास मौजूद लोगों को पास आता देखकर तीनों आरोपी टीचर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित टीचर ने डायल 100 पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। बाद में पीड़ित टीचर ने साइट-5 कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी।
आरोपी को जेल भेजा
रविवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित धन्नू निवासी घंघौला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से साढ़े तीन हजार रुपये और टाटा एस टैंपो को जब्त कर लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement