लड़ाई के बाद मदद मांगने गई महिला से बंधक बनाकर बलात्कार, पुलिस जांच शुरू
राजस्थान के जोधपुर में अपने पति से परेशान एक महिला को अपने एक परिचित से मदद मांगना महंगा पड़ गया. जब महिला अपने परिचित से सहायता मांगने गई, तो उसने महिला को बंधक बना लिया और 6 दिन तक बलात्कार किया. इस मामले की महिला ने जोधपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, 'मैंने अपने पति से अनबन के बाद एक परिचित व्यक्ति से मदद मांगी थी. इस पर उस व्यक्ति ने मुझको 6 दिन तक एक घर में बंद करके रखा और बलात्कार किया. जोधपुर के लोहावट की रहने वाली इस महिला ने जोधपुर के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
महिला के मुताबिक 9 अगस्त को उसके पति के साथ उसका झगड़ा हुआ था. पति ने उसे बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद उसने अपने एक परिचित बाबूलाल से मदद मांगी थी. आरोपी बाबूलाल ने महिला को आश्वासन दिया था कि वह पुलिस में मुकदमा दर्ज कराकर उसको (महिला को) इंसाफ दिलाएगा.
इसके बाद महिला परिचित के साथ जोधपुर के महिला थाना ग्रामीण में गई, जहां पर बाबूलाल और उसके दोस्त ओमाराम ने उसकी मदद की. इसके बाद बाबूलाल ने बोरानाडा के एक कमरे में ले गया, जहां पर कहा कि वह उसका किराए का मकान है. 2 दिन रहने के बाद महिला वापस अपने गांव चली गई थी.
इसके बाद परिचितों ने एक बार फिर से महिला से संपर्क किया और कहा कि उसके पति उसके पास राजीनामे के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस में बयान भी देना है, इसलिए उसे जोधपुर आना होगा. जब महिला जोधपुर आई, तो बोरानाडा के उसी कमरे में उसके साथ दोनों परिचितों ने 6 दिन तक बलात्कार किया. इसके बाद आरोपियों ने महिला को गांव भेज दिया. वहीं, महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.