Latest News

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नौ सितंबर को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत नहीं आएंगे। उन्होंने अपने देश में मध्यावधि चुनाव का हवाला देते हुए मंगलवार को भारत यात्रा का कार्यक्रम रद्द कर दिया। वह एक दिन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे। 
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने फोन पर बात की। वे इस बात पर सहमत हुए कि कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा 17 सितंबर के चुनाव के बाद होगी।   इस साल यह दूसरा मौका है जब इजरायल के नेता ने भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द की है। वह अप्रैल में हुए चुनाव से पहले भी भारत की अपनी यात्रा को रद्द कर चुके हैं।  इससे पहले नेतन्याहू ने जनवरी 2018 में भारत की यात्रा की थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी 2017 में तेल अवीव गए थे। वह यहूदी देश जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। दोनों नेताओ के बीच करीबी तालमेल इजरायली प्रेस में चर्चा का विषय रहता है।  गौरतलब है कि इजरायल में 17 सितंबर को पुन: चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले नौ अप्रैल को हुए चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था।  नेतन्याहू गठबंधन सरकार बनाने में विफल रहे थे। नेतन्याहू की भारत यात्रा को इजरायल में इस नज़रिये से देखा जा रहा था कि वह चुनाव से पहले दुनिया भर में अपनी स्वीकार्यता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।  साथ ही अपने प्रचार को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। जुलाई में नेतन्याहू की लिकुद पार्टी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी तस्वीर वाले बैनर लगाए थे। नेतन्याहू का प्रचार विश्व के नेताओं के साथ उनके करीबी तालमेल को प्रदर्शित करने की कोशिश है। यह दिखाने का प्रयास भी है कि नेतन्याहू को इजरायल की राजनीति में एक ऐसे नेता के तौर पर पेश किया जाए, जिसका कोई जोड़ न हो।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement