सीएम के दबाव में पेड़ काटने का निर्णय, शिवसेना कर रही दिखावा: कांग्रेस
मुंबई : राज्य सरकार और मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आरे में मेट्रो कारशेड बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 2 हजार 238 पेड़ों की बलि ली जाएगी। इस पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दवाब में बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने आरे के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। मिलिंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि वृक्ष प्राधिकरण समिति के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दबाव में यह मंजूरी दी है। इससे पेड़ों को काटकर पर्यावरण बचाने का ढोंग सामने आ गई है। इसके खिलाफ हम बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
बीएमसी ने नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने कहा कि सभी जगह पेड़ों की बलि लेने के निर्णय पर विरोध हो रहा है। इसके बावजूद बीएमसी कमिश्नर ने पेड़ काटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह निर्णय पर्यावरण के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नगरसेवकों की बातें नहीं सुनी गईं। इसीलिए उन्हें वृक्ष प्राधिकरण समिति की बैठक से सभात्याग करना पड़ा। राजा ने आरोप लगाया कि शिवसेना इस मुद्दे पर दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा, 'इस समिति में शिवसेना के सदस्य अधिक है। वे अब तक आरे में मेट्रो कारशेड बनाने के निर्णय का विरोध कर रहे थे। इस फैसले से साबित हो गया कि शिवसेना इस मामले में सिर्फ दिखावा कर रही है।'