Latest News

दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कारी ओवैस की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम ललन और सरफराज हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तय करेगी कि धारा 302 लगानी है या नहीं. कारी ओवैस उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला था.
ओवैस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. वहीं इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में विधायक अमानतुल्लाह खान ने सैकड़ों लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक कारी ओवैस का स्टेशन पर पटरी लगाने वालों से झगड़ा हो गया था जिसके बाद पिटाई के कारण मौत हो गई. झगड़ा मोबाइल फोन की लीड बदलने को लेकर हुआ था.
ओवैस को तीस हजारी कोर्ट के पास स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया. यह मामला दो दिन से सोशल मीडिया पर चर्चा में है. आज जब मृतक के परिवार के लोग कोतवाली थाने पहुंचे तो विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए और समर्थक भी इकट्ठे होते रहे. मामले को लेकर सैकड़ों लोग ने कोतवाली थाने पर जमा हो गए.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement