टॉप १० एक्टर्स में इकलौते अक्षय
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर हो चुुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’ के १०० करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही अक्षय कुमार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। फोर्ब्स द्वारा जुलाई में जारी हुई सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले टॉप १०० सेलेब्रिटीज की लिस्ट में फिल्मी दुनिया से अक्षय कुमार दुनिया के ऐसे इकलौते हिंदुस्थानी हैं, जो १० सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले एक्टर्स में शामिल हैं। अक्षय कुमार ६५ मिलियन डॉलर यानी करीब ४६६ करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में ८९.४ मिलियन डॉलर की इनकम के साथ ड्वेन जॉनसन का नाम टॉप पर हैं। रैंकिंग में ड्वेन जॉनसन ८९.४ मिलियन डॉलर, क्रिस हेम्सवर्थ ७६.४ मिलियन डॉलर के साथ दूसरे क्रमांक पर तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर ६६ मिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि जैकी चेन ५८ मिलियन डॉलर पांचवें स्थान पर हैं। इसी तरह ६ ठें स्थान पर ब्रैडली कूपर ५७ मिलियन डॉलर, सातवें स्थान पर एडम सेंडलर ५७ मिलियन डॉलर, क्रिस इवांस ४३.५ मिलियन डॉलर आठवें, पॉल रूड ४१ मिलियन डॉलर नौवें तथा विल स्मिथ ३५ मिलियन डॉलर दसवें स्थान पर हैं। आंकड़े १ जून २०१८ से १ जून २०१९ के बीच के हैं। अक्षय का टॉप १०० सेलेब्स में भी ३३वां नंबर है। २०१९ की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में अक्षय का ३३वां नंबर था। उनकी कमाई ६.५ करोड़ डॉलर (४४४ करोड़ रुपए) है। पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए ३४ करोड़ रुपए से ६८ करोड़ रुपए तक लिए।