Latest News

मुंबई : शिवसेना में एनसीपी नेता छगन भुजबल की घर वापसी की संभावनाएं बनती जा रही है। भुजबल के साथ कई और नेता भी शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भुजबल की घर वापसी हो सकती है। हालांकि, भुजबल के भतीजे समीर भुजबल का कहना है कि यह सब वे मीडिया से सुन रहे हैं। खुद उनके चाचा भुजबल ने इससे इनकार किया है। दूसरी ओर, भुजबल और सुनील तटकरे के शिवसेना में शामिल होने पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा, थोड़ा सब्र रखें। कांग्रेस और एनसीपी के दिग्गज नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। पार्टी छोड़ने वाले ज्यादातर दिग्गजों ने बीजेपी में प्रवेश किया है। शिवसेना भी ऐसे दिग्गजों को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती है जिससे कि भविष्य में बीजेपी की किसी भी चुनौती का सामना कर सके। दरअसल, शिवसेना के पास भुजबल जैसा ओबीसी जनाधार वाला मजबूत चेहरा नहीं हैं। एनसीपी नेता छगन भुजबल के शिवसेना में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा। शिवसेना के एक तबके का मानना है कि पार्टी के लिए भुजबल फायदेमंद ही साबित होंगे। उनके आने से पार्टी पार्टी मजबूत ही होगी, लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो भुजबल को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। 

शिवसेना सूत्र बताते हैं इस साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भुजबल की घर वापसी हो जाएगी। भुजबल के करीबी एक नेता ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि भुजबल के शिवसेना में शामिल होने की बात तो कुछ हुई है, लेकिन शिवसेना के कुछ नेता नहीं चाहते कि भुजबल की घर वापसी हो क्योंकि भुजबल से उन्हें राजनीतिक खतरा लगता है इसलिए वे भुजबल के शिवसेना में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य की योजनाओं के बारे में भुजबल ने अपने समर्थकों से अभी तक कोई बात नहीं की है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement