Latest News

ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी चौराहे के पास 12 अगस्त की रात को हुई रणपाल नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पांच दोस्तों को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
एसपी (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि 12 अगस्त की रात को एनटीपीसी चौराहे के पास रणपाल और उसके दोस्त विकास, संजू, रिंकू, सोनू व नवीन आपस में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच उनकी आपस में कहासुनी हो गई, जिसके बाद पांचों ने रणपाल की पिटाई और ईंट से हमला करके उसकी हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना बादलपुर पुलिस ने आज पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक ने पांचों को व्यापार करने के लिए पैसे उधार दिए थे। जब उसने, अपने पैसे वापस मांगे, तो पांचों दोस्तों ने एक योजना के तहत उसे एनटीपीसी चौराहे के पास बुलाया तथा उसे शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement